फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। इस में भवन निर्माण और भवन में रखी जाने वाली पवित्र वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। फेंग और शुई का शाब्दिक अर्थ है वायु और जल। यह शास्त्र भी पंचतत्वों पर ही आधारित है। आओ जानते हैं सैंकड़ों वस्तुओं में से एक लाल डोरी या रिबन वाले ब्रेसलेट के 4 फायदे।
लाल डोरी वाला ब्रेसलेट ( Feng Shui Red String Bracelet ) : फेंगशुई में कई तरह के ब्रैसलेट पहने का उल्लेख मिलता है। लकड़ी का, लकड़ी के मोतियों का, मनको का, मैग्नेटिक के मनको का, सिक्को का और रिबन का।
1. ऐसा माना जाता है कि लाल डोरी वाला ब्रेसलेट पहनने से धन समृद्धि बढ़ती है।
2. इससे पहनने से अच्छा फील होता है।