Vastu Tips : घर में साफ-सफाई रखना अच्छी बात है, परंतु कुछ लोग घर में गंदगी करते रहते हैं और सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं। इससे कई तरह के वास्तु दोष निर्मित हो जाते हैं। घर की साफ-सफाई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां जानिए साफ- सफाई के सामान्य नियम।
1. कभी भी ब्रह्ममुहूर्त या संध्याकाल को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।
2. घर के चारों कोने साफ हों, खासकर ईशान, उत्तर और वायव कोण को हमेशा खाली और साफ रखें।
5. छपर पर बांस न रखें और किसी भी प्रकार की अनुपयोगी वस्तुएं भी न रखें।
6. अपने नाक की या मुंह की गंदगी को इधर-उधर ना फेंके। बार-बार थूकने, झींकने या खासने की आदत को बदलें।
8. घर में कहीं भी कचरा या अटाला जमान न होने दें।
9. प्रतिदिन देहरी पूजा करें। घर के बाहर देली (देहली या डेल) के आसपास स्वस्तिक बनाएं और कुमकुम-हल्दी डालकर उसकी दीपक से आरती उतारें।