घर में हाथी पर सवार मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति से संपन्नता, सुख, समृद्धि, शांति, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, उपलब्धि, खुशियां, धन आदि के रास्ते सरलता से खुलते हैं।
हाथी पर सवार मां लक्ष्मी की कथा पांडव, कुंती देवी और ऐरावत से जुड़ी है।
मां लक्ष्मी के शुभ वाहन में चांदी या सोने का हाथी बहुत पवित्र माना गया है लेकिन क्षमता अनुसार पीतल, लकड़ी, कांसे, संगमरमर और रेड स्टोन भी शुभ कहा गया है।