Vastu Tips: पौराणिक इतिहास के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से 14 रत्न निकले थे। इन 14 रत्नों में से 5 रत्न ऐसे हैं जिन्हें घर में रखने से शुभता आती है और साथ ही सभी तरह के संकट दूर होकर घर में सुख, शांति एवं समृद्धि बढ़ती है। आओ जानते हैं कि वास्तु और ज्योतिष शास्त्र इस संबंध में क्या कहता है और क्या होगा इन वस्तुओं को घर में रखने से।
हाथी की प्रतिमा : समुद्र मंथन के दौरान ऐरावत नाम का सफेद हाथी निकला था जिसे इंद्र ने अपने पास रख लिया था। घर में चांदी का हाथी रखने से जहां राहु एवं केतु के प्रकोप शांत होता है वहीं घर में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है। चांदी का नहीं तो तांबे या पीतल का रख सकते हैं।
पारिजात का पौधा : यह भी समुद्र मंथन के दौरान निकला था जिसे इन्द्रदेव ने अपने लोक में रोपित कर दिया था। पारिजात का वृक्ष जिस किसी के भी घर के आसपास होता है समझों वहां लक्ष्मी का वास होता है। जीवन भर सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं रहता है।