मनीप्लांट, धन देता ही नहीं लेता भी है, जानिए कैसे
आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है मनी प्लांट
मनीप्लांट को कभी भी ईशान यानी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
यह दिशा इसके लिए सबसे नकारात्मक मानी गई है, क्योंकि ईशान दिशा का प्रतिनिधि देवगुरु बृहस्पति माना गया है और शुक्र तथा बृहस्पति में शत्रुवत संबंध होता है।