Mysterious design: भारतीय संस्कृति, ज्योतिष एवं वस्तु परंपरा में रंगोली और मांडना का बहुत महत्व है। इसी में से मांडना जिसे अल्पना भी कहते हैं, ये एक बहुत ही प्राचीन परंपरा से आता है। इस आर्ट को ज़मीन पर मिट्टी या गोबर से लीप कर बनाया जाता है। इसमें चूना और गेरूए का उपयोग भी किया जाता है। मांडना में कई तरह के चित्र और ज्यामितीय डिजाइन होती है। यह डिज़ाइन भी काफी सुंदर है। आप आसानी से अपने आंगन में सिर्फ कुछ ही मिनट में इस डिज़ाइन को बना सकते हैं, लेकिन इन्हीं में से एक डिजाइन ऐसी है जो आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगी।