belpatra plant : धार्मिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती के पसीने से बेल पेड़ का उद्गम हुआ है, इसलिए इस पेड़ में माता पार्वती के सभी रूप बसते हैं। और बेलपत्र में माता पार्वती का प्रतिबिंब होने के कारण ही इसे भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है।
2. बेलपत्र का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार कर लें, जिसके लिए वर्मी कंपोस्ट खाद, रेत, कोकोपीट और गोबर की खाद को एकत्रित करके मिला लें और मिट्टी तैयार कर लें।
4. गमले में कटिंग लगाने के पश्चात उसे कुछ दिनों में लिए छायादार जगह पर रखें।
5. जब इसके पत्ते बड़े होने लगे और पौधा बढ़ जाए तो ऊपर की ओर बढ़ने वाली पत्तियों को पिंच करके हटा दें। इससे आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही पौधे में अधिक पत्तियां उगने लगेंगी।
Rk.
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।