1. नकारात्मक तस्वीरें या मूर्ति : यदि आपके घर में ताज महल, रेगिस्तान, डूबता हुआ जहाज, महाभारत युद्ध, नटराज की मूर्ति या तस्वीर, उदास महिला की तस्वीर, न समझ में आने वाली पेंटिंग आदि नकारात्मक तस्वीर या मूर्ति है तो तुरंत हटा दें। किसी देवी या देवता के उग्र स्वरूप की मूर्ति या तस्वीर भी नहीं होना चाहिए। खंडित मूर्ति भी हटा दें। यह जीवन में नकारात्मकता फैला देगी। निराशा और हताशा से आपका सामान होता रहेगा।
3. बंद घड़ी और अटाला : कई घरों बंद पड़ा पुराना टीवी, बंद घड़ी, प्रेस, बल्ब आदि कई ऐसे सामान हैं जो कि अनुपयोगी होते हैं। इसे भी तुरंत बाहर कर दें। इनके अलावा धूल, मिट्टी, मकड़ी के जाले, टूटी-फूटी वस्तुएं, पुराने कॉस्मेटिक्स, खाली डिब्बे, डिब्बी, कनस्तर, पोंछे, टूटे कांच, क्रॉकरी, ढेर सारा प्लास्टिक, पोलिथीन, खराब बिस्तर तकिया, तीखे कलर की चीजें, कटी-फटी पुस्तकें, रद्दी पेपर, टूटे और आवाज करने वाले पंखें आदि को भी बारह का रास्ता दिखाइए। इससे जीवन में तरक्की रुक जाती है और असफलता का सामना करना पड़ता है।