1. पेड़ पौधे : यदि घर के ठीक सामने कोई सा भी पेड़ है तो इससे छायाभेद दोष उत्पन्न होता है। घर के आसमाप बबूल का पेड़, इमली का पेड़ और कांटे वाले पड़े पौधे नहीं होना चाहिए। यह सभी पेड़ पौधे नकारात्मक ऊर्जा फैलाकर आपके जीवन में भी नकारात्मकता फैलाएंगे।
3. मदिरालय : इन जगहों पर अपराधी, तामसिक और नकारात्मक किस्म के लोगों का आवागमन अधिक होता रहता है। इससे घर पर संकट के बादल कभी भी मंडरा सकते हैं। इसी के साथ ही जुआघर या जहां सट्टा खेला जाता हो। मांस-मच्छी की दुकान, शोर मचाने वाली फैक्ट्री, ऑटो गैराज, पत्थर तराशने वाली दुकान, यंत्र निर्माण का कार्य, फर्नीचरादि बनाने का कार्य करने वाली दुकान नहीं होना चाहिए। संगीतशाला और नृत्यशाला से मानसिक शांति भंग होगी। हालांकि यह गतिविधियां ज्यादा परेशान करने वाली नहीं होती है परंतु जब घर में कोई बीमार और वृद्ध हो तो समस्या पैदा होती है।