* घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ है।
* हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाना चाहिए।
* संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं।
* घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखें।
* दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं।
* घर में टपकने वाले नल नहीं होना चाहिए।
* घर में गोल किनारों के फर्नीचर ही शुभ हैं।
* घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखें।