वास्तु दिशा ज्ञान : भोजन करने की दिशा कौन सी हो, जानिए
आप भोजन कौन सी दिशा में कर रहे हैं? इसका वास्तु के अनुसार बहुत महत्व है और आपके स्वास्थ्य और शरीर पर भी इसका अनुकूल और प्रतिकूल असर पड़ता है।
पूर्व दिशा- पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से बीमारी दूर होती है। बुजुर्ग लोगों के लिए यह दिशा बहुत अनुकूल है। दिमाग को स्फूर्ति मिलती है, अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है, भोजन जल्दी से पचता है व रक्त संचार को दुरुस्त करता है।
उत्तर दिशा- जो लोग लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, विद्या प्राप्त करना चाहते हैं, ईश्वरीय शक्ति प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें उत्तर दिशा की ओर मुख कर भोजन करना चाहिए।
पश्चिम दिशा- व्यापारिक, व्यावसायिक या नौकरीपेशा लोगों के लिए या फिर उन लोगों को जिनका दिमाग से संबंधित कार्य हो, उनको पश्चिम दिशा की ओर मुख कर भोजन करना चाहिए।