आपको यह समझ ही नहीं आ रहा है कि आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है?
दरअसल यह आसामान्य स्थिति आपके घर पर आपकी कार के दक्षिण-पूर्व अर्थात साउथ-ईस्ट दिशा-जोन में पार्किंग करने की वजह से बनती है। वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अर्थात साउथ-ईस्ट का जोन आग का है। संतुलित अर्थात बैलेंसड स्थिति में आग एक रक्षक की भूमिका निभाती है लेकिन यदि असंतुलित अर्थात इमबैलेंसड हो जाए तो दुर्घटनाओं का कारण बनती है।
उपाय: यदि आपकी कार का रंग ब्लू या सिल्वर या ब्लैक है तो आपको अपनी कार को घर में प्लाट या निर्मित भूभाग के दक्षिण-पूर्व अर्थात साउथ-ईस्ट में पार्क करने से परहेज करना चाहिए। पर अगर आपके पास कोई विकल्प ही नहीं हो तो आपको वहां दीवारों पर हरे रंग का शेड पेंड कराना चाहिए या वहां कुछ हरे पौधे रख देने चाहिए।
इसी प्रकार पंच तत्व- जल, वायु, आग, पृथ्वी और आकाश- रंगों के रूप में अवचेतन मन के स्तर पर हमें प्रभावित करते हैं।