Fact Check: क्या भारतीय सेना ने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प की जांच करवाई? जानिए सच

मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (16:30 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई सैनिकों की झड़प की जांच करवाई है। इस दावे के साथ कई यूजर्स इकॉनोमिक्स टाइम्स की एक खबर की लिंक भी शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

इकॉनोमिक्स टाइम्स की खबर में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच करवाई है। 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू की अध्यक्षता में एक जांच रिपोर्ट सौंपी गई है।


Indian Army concludes inquiry into Galwan valley clash https://t.co/DDgOTrgnRk

— Indian Defence (@IndiaDefNetwork) August 11, 2020


क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंर्फोमेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल खबर को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि भारतीय सेना की तरफ से 15 जून की गलवान हिंसक झड़प की कोई जांच नहीं हुई है और न ही ऐसा कोई आदेश दिया गया है।

Claim: Economic Times says the #Army has conducted a formal inquiry into the Galwan valley clash on June 15 and a report has been submitted#PIBFactCheck: no such inquiry has been conducted or ordered by #IndianArmy@adgpi pic.twitter.com/9cpUGVNOZ8

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 11, 2020


गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बी संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी