Fact Check: किसान आंदोलन के बीच अमित शाह ने बंगाल दौरे पर खाई मछली-बिरयानी? जानिए वायरल फोटो का सच

Webdunia
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (13:17 IST)
सोशल मीडिया पर जमीन पर बैठकर भोजन करते गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर मछली बिरयानी खाई। वायरल तस्वीर में अमित शाह के सामने रखी थाली में बिरयानी जैसा दिखने वाला व्यंजन भी देखा जा सकता है।

क्या है वायरल-

अमित शाह पर तंज कसते हुए कुछ यूजर्स लिख रहे हैं- ‘देश के किसान कड़कती ठंड में अपनी मांगों के लिए सड़को पर है और पश्चिम बंगाल में मोटा भाई चुनावी मछली-बिरयानी खा रहे है।’

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें manoramanews की 19 दिसंबर की एक खबर मिली, जिसमें अमित शाह की भोजन करते हुए फोटो है, लेकिन थाली में शाकाहारी खाना नजर आ रहा है।

पड़ताल के दौरान हमें अमित शाह द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। अमित शाह द्वारा किए गए ट्वीट में भी साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर और असली तस्वीर में अंतर है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने बिरयानी नहीं खाई थी। वायरल हो रही तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख