Web Viral: भोपाल के निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज की खुली पोल, अभी से आ गई क्रैक?
गुरुवार, 14 जून 2018 (15:35 IST)
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर राज्य की भाजपासरकार पर हमला करते हुए एक तस्वीर पोस्ट किया और भोपाल के एक निर्माणाधीन ब्रिज के क्वालिटी पर सवाल खड़े किए थे। देखते ही देखते इसे 400 से अधिक बार रिट्वीट किया गया।
एक निर्माणाधीन ब्रिज के पिलर की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा-
‘यह है सुभाष नगर रेल्वे फाटक भोपाल पर बन रहे रेल्वे ओवर ब्रिज का एक पोल,जिसमें आ गई दरारे/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं,अभी तो पुल भी नहीं बना। एक भाजपा नेता के मार्ग दर्शन में निर्माण हो रहा है,फिर यह सब क्यों और कैसे? वाराणसी की दुर्घटना यहां भी ना हो जाये’।
क्या है इस वायरल तस्वीर की हकीकत..
जब हमने इस तस्वीर की हकीकत जानने के लिए गूगल इमेज सर्च की मदद ली, तो हमें इससे जुड़े कुछ और दावे देखने को मिले। पता चला कि सबसे पहले 2016 में इस तस्वीर को जीरकपुर फ्लाईओवर का बताया गया था, उसके बाद पिछले साल इसे हैदराबाद मेट्रो फ्लाईओवर का बताकर शेयर किया गया। हालांकि गलती का पता लगने के बाद दिग्विजय सिंह ने इस पोस्ट के लिए माफी मांग ली है।
अब, सवाल यह है कि यह वायरल तस्वीर असल में कहां की है। 2016 में जब दावा किया जा रहा था कि यह तस्वीर दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे के बीच पड़ते जीरकपुर फ्लाईओवर की है, उसी वक्त हकीकत सामने आ गई थी कि यह तस्वीर पाकिस्तान के रावलपिंडी के क्षतिग्रस्त मेट्रो पिलर की है। लेकिन फिर भी कुछ शरारती तत्व समय-समय पर इस तस्वीर को नई जगहों के नाम के साथ जोड़कर सोशल मीडिया में इस्तेमाल करते रहते हैं और लोग इसकी सत्यता जांचे बगैर ही शेयर करना शुरू देते हैं।