Fact Check: 11 और 13 जुलाई को नहीं आ रहा CBSE का रिजल्ट, वायरल हुआ फर्जी नोटिफिकेशन

Webdunia
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (11:40 IST)
सोशल मीडिया पर CBSE के नाम से एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि CBSE की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 11 जुलाई और कक्षा 10वीं  का रिजल्ट 13 जुलाई को आने वाला है।

क्या है वायरल-

न्यूज एजेंसी ANI ने 9 जुलाई को CBSE का एक नोटिफिकेशन ट्वीट कर 10वीं और 2वीं के रिजल्ट की तारीखें लिखी थीं। ANI के इस ट्वीट के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर रिजल्ट की घोषणा की खबर वायरल करने लगे।


 
क्या है सच-

CBSE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को फेक बताया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि CBSE द्वारा रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करने की खबर फेक है। 11 और 13 जुलाई को CBSE का रिजल्ट नहीं आ रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख