Fact Check: क्या कंपनी चेयरमैन की बीएमडब्लू में Zydus Cadila के प्लांट पहुंचे थे PM Modi? जानिए सच

सोमवार, 30 नवंबर 2020 (20:59 IST)
(Photo:Twitter/ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद स्थित जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया और जाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जारी रही कोविड-19 की वैक्सीन की समीक्षा की। वहीं, एक न्यूज़ रिपोर्ट में दावा किया गया कि चंगोदर दौरे के दौरान पीएम मोदी जाइडस कैडिला के चेयरमैन पंकज पटेल की बीएमडब्लू कार से पहुंचे थे।

क्या है सच-

न्यूज रिपोर्ट में किया गया दावा गलत है। केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस दावे को फेक बताया है और स्पष्ट किया कि वो कार गुजरात सरकार की है न कि जाइडस कैडिला की।

Prime Minister Modi visited the Zydus Biotech Park in Ahmedabad to know more about the indigenous DNA based vaccine being developed by Zydus Cadila.#CovidVaccine #NarendraModi pic.twitter.com/3CNp63d1zA

— Zydus Cadila (@ZydusUniverse) November 28, 2020

PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा- “दिव्य भास्कर के एक न्यूज आर्टिकल में दावा किया गया है कि पीएम मोदी 28 नवंबर 2020 को अपनी चंगोदर दौरे के दौरान जाइडस कैडिला के चेयरमैन पंकज पटेल की बीएमडब्लू कार में पहुंचे। #PIBFactCheck: यह दावा फेक है। कार गुजरात सरकार की थी, किसी निजी कंपनी की नहीं।”

A news article by Divya Bhaskar claims that PM @narendramodi arrived in Zydus Cadila's chairman Pankaj Patel's BMW car during his Changodar visit on 28 November 2020. #PIBFactCheck: This claim is #Fake. The car belonged to Government of Gujarat, not any private company. pic.twitter.com/HBwBVh0E7h

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 30, 2020

बताते चलें कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले जाइडस बायोटेक पार्क के अलावा हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी ने आज भी वैक्सीन बना रही तीन अन्य कंपनियों की तीन टीमों से वर्चुअल बैठक की।

वेबदुनिया पर पढ़ें