Fact Check: क्या प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सरकार सभी के खातों में प्रति माह दे रही 3000 रुपए? जानिए सच

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (12:04 IST)
देश में जारी कोरोना संकट के बीच ऐसी कई फर्जी खबरें और फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को पैसे मिलने की बात कही गई। ऐसे ही एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सभी के खातों में प्रति माह 3000 रुपए की नगद राशि दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यूट्यूब वीडियो के वायरल होने पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की तरफ से फैक्ट चेक किया गया तो मालूम पड़ा कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मानधन योजना नाम से कोई योजना शुरू नहीं की गई है और यह दावा फर्जी है।

दावा: एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सभी के खातों में प्रति माह 3000 रुपए की नगद राशि दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ऐसी किसी योजना के तहत प्रति माह 3000 रुपए नहीं दे रही है। pic.twitter.com/ZwcFRNfijt

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 5, 2020


इससे पहले पीआईबी ने व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज का खंडन किया था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार ‘महात्मा गांधी बेरोज़गार योजना’ के तहत घर बैठे पैसे कमाने का अवसर दे रही है। पीआईबी ने स्पष्ट किया था कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

दावा : #Whatsapp पर एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'महात्मा गांधी बेरोज़गार योजना' के तहत घर बैठे पैसे कमाने का अवसर दे रही है।#PibFactCheck : यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/TfZMrFUjjO

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 3, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी