Fact Check: क्या भिखारियों के जरिए ट्रेनों में अपनी उपलब्धियों का प्रचार करेगी मोदी सरकार? जानिए सच

सोमवार, 17 अगस्त 2020 (11:57 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए 3000 भिखारियों का इस्तेमाल करेगी। कहा जा रहा है कि ये भिखारी ट्रेनों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

क्या है वायरल-

वायरल कटिंग के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस योजना पर काम कर रही है, जिसमें तीन हजार भिखारी चुने जाएंगे जो विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाएंगे। सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए यूजर्स मोदी सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भिखारी करेंगे मोदी सरकार का ट्रैन में प्रचार...क्या दिन आ गए सरकार के?’

भिखारी करेंगे मोदी सरकार का ट्रैन में प्रचार...
क्या दिन आ गए सरकार के ?@PankajPuniaINC @KirtiAzaad @BramhRakshas @bachpanamitabh @KGFR0CKY @kingofdholera @mota_bhai_2_0 @BhakktDestroyer @rssurjewala pic.twitter.com/ULCvuaSOEY

— Dharmendra kishore (@DKishorepatna) August 10, 2020


क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल खबर का खंडन किया है। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दावा: एक अखबार के संपादकीय के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक ऐसी योजना बना रही है जिसमें तीन हजार भिखारी चुने जाएंगे, जिनका काम होगा विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाना। तथ्य: ये दावा झूठा है। सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जा रही है।

दावा:एक अखबार के संपादकीय के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक ऐसी योजना बना रही है जिसमे तीन हजार भिखारी चुने जाएँगे,जिनका काम होगा विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाना
तथ्य:ये दावा झूठा है| सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जा रही है pic.twitter.com/W1dtZossVZ

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2020


वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोदी सरकार का भिखारियों के जरिए ट्रेनों में अपनी उपलब्धियों का प्रचार करने का वायरल दावा फेक है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इस तरह की कोई भी योजना नहीं बनाई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी