Fact Check: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की फोटो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (13:30 IST)
नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग आदमी मूर्छित अवस्था में नजर आ रहा है। फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह किसान आंदोलन में शामिल हुए एक किसान प्रदर्शनकारी की फोटो है, जिनकी मौत हो गई है।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “दुखी मन से बता रहा हूं।।।। दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।”

दुखी मन से बता रहा हूं।।।।

दिल्ली किसान मोर्चे में एक और किसान भाई शहीद हो गए , उनके इस शहादत को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ। @vinodkapri @PJkanojia @_sayema @SonuSood pic.twitter.com/jrNov5f8Aq

— Indian Farmer भारतीय किसान (@IndianFarmerPro) December 24, 2020


यह ट्वीट लगभग दो हजार बार रीट्वीट हुआ है और छह हजार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2 साल पुराने फेसबुक पोस्ट में यही फोटो मिली। कैप्शन में लिखा था कि “लगभग 70 साल के इस बूढ़े शख्स का शव तरनतारन के बोहरी चौक में पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। कृपया सभी को शेयर करें ताकि उसके परिवार को पता चल सके।” इससे पोस्ट से स्पष्ट है कि वायरल हो रही फोटो हाल में चल रहे किसान आंदोलन से नहीं है।



बताते चलें कि दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 25 किसानों की मौत हो चुकी है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि 2 साल पुरानी फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। वायरल फोटो का अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी