देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो चुकी है। अब तक 65 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारत सबसे तेजी से 6 मिलियन कोरोना टीकाकरण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। हरेक के मन में फिलहाल यही सवाल है कि उनका नंबर कब आएगा। इस बीच एक वेबसाइट स्वास्थ्य मंत्रालय का वेबसाइट होने का दावा कर रही है और कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए 4000-6000 रुपए में लोगों को अपॉइंटमेंट दे रही है।
PIB की वेबसाइट पर हमें स्वास्थ्य मंत्रालय की एक
प्रेस रिलीज भी मिली, जिसमें विस्तार से जानकारी दी गई है कि प्राथमिकता के आधार पर जब फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जाना पूरा हो जाएगा, उसके बाद आम लोगों का नंबर आएगा।