मोदी सरकार 2.0 बनने के एक महीने के भीतर ही भाजपा ने फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान के पहले ही दिन लॉन्ग जंप एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के पार्टी ज्वॉइन करने की खबर आई। न्यूज एजेंसी ANI ने एक तस्वीर शेयर कर यह खबर ट्वीट की थी। इस ट्वीट के आधार के कई मीडिया संस्थानों ने यह खबर प्रमुखता से भी छापी।
ANI ने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अंजू को भाजपा का झंडा पकड़ाते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी खड़े दिख रहे हैं।
मोदी सरकार में केरल से एकमात्र मंत्री वी मुरलीधरन ने भी मीडिया को सफाई देते हुए कहा, “मेरा अंजू एवं उसके पति रॉबर्ट बॉबी जार्ज के साथ काफी पुराना संपर्क है”। उन्होंने बताया कि शनिवार को बेंगलुरू में पार्टी का कार्यक्रम था, जहां वह मिलने आई थीं। जब वह आईं तो कार्यक्रम शुरू होने वाला था, इसलिए मैंने उन्हें डायस पर बुला लिया, क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एथलीट हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान राजनीति पर कोई बात नहीं हुई। वह अपने इंस्टीट्यूट के बारे में बात कर रही थीं।
कर्नाटक बीजेपी मीडिया संयोजक एस शांताराम ने कहा, “वह (जॉर्ज) मंच पर आईं, पार्टी का झंडा लिया और हमारे राज्य अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा की कि वह भाजपा में शामिल हो गई हैं। शांताराम ने कहा कि वह नहीं जानते कि आखिर उन्होंने अपना स्टैंड क्यों बदला है। वह अध्यक्ष से मंच पर झंडा लेने का मतलब जानती हैं?”