क्या है वायरल-
वायरल पोस्ट में लिखा गया है- 'महत्वपूर्ण सूचना: आप सभी से निवदेन है कि भारतीय स्टेट बैंक का 14 अप्रैल तक आधार कार्ड (AePS) द्वारा पैसा नहीं निकालें। इसका सर्वर RBI द्वारा 14 अप्रैल तक स्थाई रूप से बंद कर दी गई है...अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का पैसा आधार कार्ड द्वारा निकाल रहे हैं तो आपका पैसा सर्वर में फंस सकता है 14 अप्रैल तक सर्वर डाउन रहेगा। Reserve Bank Of India।'
आधार इनेबल्ड पेमेंट (AePS) क्या है?
SBI सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को आधार इनेबल्ड पेमेंट की सुविधा दी है। इसके तहत कोई ग्राहक अपने आधार कार्ड और बायोमेट्रिक के जरिए खाते से रकम निकाल सकता है। AePS में ट्रांजैक्शन बायोमेट्रिक एनेबल्ड पॉइंट ऑफ सेल्स से किया जाता है। इसके माध्यम से ग्राहक अपना पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही मर्चेंट को सीधे भुगतान भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं होती।