अपने इस वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनी ये बच्ची, आप भी देखें क्यूट वीडियोज़

गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (11:31 IST)
हेलो फ्रेंड्स, चाय पी लो! वाली आंटी तो आपको याद ही होगी, अब उन्हीं को कॉपी कर रही है ये बच्ची, जो सोशल मीडिया पर आंटी से भी ज्यादा वायरल हो रही है। इस बच्ची का नाम अमरीन मल्होत्रा है और अमरीन अपने इस वीडियो की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है।
इतना ही नहीं, अमरीन कैमरे की बहुत शौक़ीन है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी वीडियोज़ हैं और सब एक से एक बेहतरीन है। अमरीन मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं। इनके वीडियोज़ ही नहीं फोटोज़ भी बहुत नॉटी हैं और एक्सप्रेशंस में इनका कोई तोड़ नहीं।  
 
आपको बता दें सोमवती महावर नाम की एक महिला 'चाय पी लो आंटी' नाम से अपने अजीबो-गरीब वीडियोज़ की बदौलत रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं। इसके बाद भी इनके वीडियोज़ का मज़ा लेने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब अमरीन मल्होत्रा की ये चाय पी लो वीडियो, इंटरनेट पर शेयर की जा रही है। 
 
आप भी यहां देखिए इस क्यूट सी अमरीन की सभी वायरल वीडियोज़, जिनको एक या दो नहीं बल्कि लाखों बार देखा गया है।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी