"इसमें तेरा घाटा" पर अश्लीलता फैलाने में "मेरा कुछ नहीं जाता"

खुशबू जैसानी

बुधवार, 18 जुलाई 2018 (12:24 IST)
अब घुमा फिरा के बात करने से अच्छा है डायरेक्ट आपसे पूछ ही लें "इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता" गजेंद्र वर्मा का ये गाना तो आप सब ने सुना ही होगा और देखा भी होगा। सुना है बहुत से लोगों को ये गाना मरियल लगा।  आपको बता दें तो इन चार लडकियों ने इस मरियल गाने में भयंकर स्पाइसी तड़का लगा दिया है। इन चारों ने इस गाने पर ऐसा musical.ly बनाया की अपने गजेंद्र वर्मा भाई साहब तो फेल ही हो गए। मतलब सीधे मुँह बोल दें तो चारों ने खुले आम अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। अच्छा आप एक बात बताइए क्या फेमस होने के लिए यही एक बेहतरीन स्टाइल है? वैसे गाना तो हम दिखा नहीं पाएंगे, मुसीबत में कौन पड़े भइया, सेंसर बोर्ड को प्रणाम,  पर टेक्नोलॉजी का फायदा उठा कर स्क्रीनशॉट ज़रूर दिखा देते हैं.... 




क्या बोलें अब ? मतलब अपनी तो पूरी सिट्टी पिट्टी ही गुम हो गई बाबा। बाकी ज़्यादा हम शेयर नहीं कर सकते, खुद ही देखने का कष्ट करें.. 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी