क्या है वायरल तस्वीर में-
Arav Back नामक फेसबुक यूजर ने BJP हरियाणा ग्रुप पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “जेजेपी आलो...पिछले दरवाजे से नहीं, बीजेपी को जीताकर मेन दरवाजे से दाखिल हो जाओ। बोलो बीजेपी जिंदाबाद...”
तस्वीर में आजतक न्यूज चैनल की ‘BREAKING NEWS’ प्लेट नजर आ रही है, जिसपर लिखा है- ‘जरूरत पड़ी तो बीजेपी का सर्मथन-दुष्यंत’। सोशल मीडिया पर यूजर्स दुष्यंत चौटाला के इस बयान को अभी का मानकर शेयर कर रहे हैं।
abc
क्या है सच-
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें कोई खास जानकारी नहीं मिली। फिर हमने इंटरनेट पर ‘दुष्यंत चौटाला, BJP’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया, तो हमें हाल ही में छपी ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें दुष्यंत के इस तरह के बयान का जिक्र हो। बल्कि, दुष्यंत के हाल ही के बयानों को देखा जाए, तो वह भाजपा पर हमलावर ही नजर आ रहे हैं।
चूंकि वायरल तस्वीर में आजतक का लोगो है, हमने इससे संबंधित वीडियो को आजतक के यूट्यूब चैनल पर सर्च किया। कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर हमें 19 अक्तूबर 2014 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था- ‘बीजेपी का समर्थन कर सकती है INLD’।