Fact Check: क्या खेती में यूरिया के उपयोग पर लगने वाला है बैन? जानिए सच

गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (12:19 IST)
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार खेती में यूरिया के उपयोग पर बैन करने वाली है। इस दावे के साथ अखबार की एक कटिंग भी शेयर की जा रही है। अखबार में छपी खबर का शीर्षक है- ‘खेती में अब यूरिया का उपयोग बंद करेगी सरकार’।

क्या है वायरल-

वायरल अखबार की कटिंग में लिखा गया है कि यूरिया के खतरनाक परिणामों को देखते हुए केंद्र सरकार खेती में यूरिया के उपयोग को बंद करने की तैयारी कर रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर यूरिया के उपयोग को कम करने के निर्देश दिए हैं।

हथौड़े पर हथोड़ा मार रही है सरकार उसकी मंशा साफ है किसी भी हालत में जमीन पूंजीपति को दिलानी है जिसके लिए कार्यरत है सरकार यूरिया बंद करेगी बिजली का रेट बढ़ा दिया बटाई पर दोगे तो 18% सरकार को जीएसटी के रूप में दोगे पराली नहीं जला सकते बिजली का रेट 5 गुना कर दिया @nstomar pic.twitter.com/Rzy6qxcgp0

— औम जाट (@jatomDhondpur) August 10, 2020


क्या है सच-

वायरल खबर की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि हो सके कि मोदी सरकार यूरिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने जा रही है।

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी ट्वीट करते हुए खेती में यूरिया बैन होने वाले दावे को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘यह दावा फर्जी है! भारत सरकार ने खेती में यूरिया के उपयोग को बंद करने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया है।’

दावा: एक अख़बार में छपी खबर में दावा किया गया है कि भारत सरकार खेती में यूरिया का उपयोग बंद करने वाली है।#PIBFactCheck : यह दावा फर्जी है! भारत सरकार ने खेती में यूरिया के उपयोग को बंद करने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया है। pic.twitter.com/0BLFXsAD0I

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 12, 2020


वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार देश में यूरिया का उत्पादन बढ़ाने जा रही है जिससे चीन पर निर्भरता कम हो सके। केंद्र सरकार यूरिया के पांच बंद पड़े प्लांट्स को 37,971 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा शुरू करने जा रही है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि खेती में यूरिया के उपयोग पर बैन लगाए जाने वाली वायरल खबर फर्जी है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी