Fact Check: क्या 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रहा रेलवे? जानिए सच

गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (11:24 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी कम करने वाला है और इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा है कि रेलवे ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। साथ ही, पीआईबी ने पुष्टि की है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण रेलवे इन पदों को रिपोजिशन कर रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दावा : कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल ने पदों में कटौती करने का निर्णय लिया है। PibFactCheck : रेलवे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है बल्कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण रेल मंत्रालय द्वारा इन्हें रिपोजिशन किया जा रहा है।

दावा : कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल ने पदों में कटौती करने का निर्णय लिया है।#PibFactCheck : रेलवे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है बल्कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण @RailMinIndia द्वारा इन्हें रिपोज़िशन किया जा रहा है। (1/2) pic.twitter.com/K2PpRYRhdE

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 19, 2020


वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि रेलवे में कर्मचारियों की कटौती वाली वायरल खबर गलत है। पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि रेलवे द्वारा पदों में कटौती नहीं की जा रही है, बल्कि इन्हें रिपोजिशन किया जा रहा है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी