Fact Check: वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार दे रही मुफ्त लैपटॉप? जानिए पूरा सच
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (11:57 IST)
इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि शिक्षा मंत्रालय कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सभी को मुफ्त लैपटॉप दे रहा है। मैसेज में एक लिंक भी दी गई है, जिसके जरिये अपनी जानकारी देते हुए फ्री लैपटॉप पाने के लिए अपनी पात्रता जांचनी होगी। हालांकि, यह मैसेज फर्जी है, इसपर कतई विश्वास ना करें।
भारत सरकार की संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है। साथ ही, लोगों को ऐसे मैसेज न शेयर करने की सलाह दी है।
PIB फैक्ट चेक की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, “एक लिंक के साथ एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय कोविड-19 प्रकोप के बीच वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों को मुफ्त लैपटॉप दे रहा है। यह दावा फेक है, ऐसे मैसेज फॉरवर्ड न करें। ऐसी वेबसाइटों पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा न करें।”
A message along with a link is claiming that @EduMinOfIndia will provide free laptops to all people to support virtual learning amid the #COVID19 outbreak#PIBFactCheck:
This claim is #FAKE
Don't forward such messages
Never disclose personal information on such websites pic.twitter.com/nNg2Gb7IIl