Fact Check: देशभर में 1 दिसंबर से दोबारा लगने वाला है लॉकडाउन? जानिए सच

गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (18:14 IST)
सोशल मीडिया पर एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस का कथित ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 1 दिसंबर से केंद्र सरकार देश भर में दोबारा लॉकडाउन लागू करने जा रही है।

क्या है वायरल ट्वीट में-

वायरल ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से लिखा गया है कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 1 दिसंबर से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। यह ही कहा जा रहा है कि इस बार का लॉकडाउन ज्यादा सख्त होगा।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया है कि वायरल ट्वीट एडिटेड है और सरकार की दोबारा लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।

A tweet allegedly posted by a prominent media outlet claims that due to the growing number of #COVID19 cases in the country, the Govt. is going to re-impose a nationwide lockdown from 1st December#PIBFactCheck: This tweet is #Morphed. No such decision has been taken by the Govt pic.twitter.com/8Urg7ErmEH

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 12, 2020


PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “एक प्रमुख मीडिया आउटलेट द्वारा कथित रूप से पोस्ट किए गए एक ट्वीट में दावा किया गया है कि देश में कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार 1 दिसंबर से देशव्यापी लॉकडाउन करने जा रही है। PIBFactCheck: यह ट्वीट Morphed है। सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।”

ABP न्यूज़ ने भी ट्वीट कर बताया कि उसके नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है।

ABP न्यूज़ के नाम से वायरल हो रहा ये ट्वीट फर्जी है. ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें. विश्वसनीय खबरों के लिए https://t.co/p8nVQWGCTx के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें.
Twitter:- https://t.co/wJdLeBxbr4
Facebook:- https://t.co/dqm5PPSsrR
YouTube:- https://t.co/eDbQIAdS06 pic.twitter.com/1EGTMVeSdj

— ABP News (@ABPNews) November 12, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी