WebViral जडेजा ने मैदान में ही की तलवारबाज़ी, देखिए कोहली का रिएक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट में मैन ऑ द मैच रहे रवींद्र जड़ेजा का एक वीडियो  सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा मैच के दौरान ही अपने बल्ले से तलवारबाज़ी के जौहर दिखा रहे हैं।

 
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में जड़ेजा ने दूसरी पारी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा था। जैसे ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ वे बल्ले को तलवारबाज़ी के करतब की तरह घुमाने लगे। इसी समय कप्तान विराट कोहली ने हाथ के इशारे से जडेजा को वापस आने को कहा और पारी समाप्त घोषित कर दी। 
 
जड़ेजा के करतब देखकर कोहली भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। देखिए आप भी जड़ेजा का करतब और कोहली का रिएक्शन। 
 

FIFTY! @imjadeja celebrates his half century, followed by @imVkohli declaring the India innings. NZ need 434 to win #INDvNZ pic.twitter.com/jQFQYg9QdT

— BCCI (@BCCI) September 25, 2016
वीडियो : बीसीसीआई ट्विटर पेज

वेबदुनिया पर पढ़ें