इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग और भाजपा नेता रेवन्ना की इस हरकत को असंवेदनशील बता रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एस. सुरेश कुमार ने रेवन्ना की कड़ी आलोचना करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘प्रिय लोक निर्माण मंत्री बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकना सही काम नहीं है। क्या बिस्कुट फेंकने के पीछे यह आपका अहंकार और असभ्य व्यवहार नहीं है?’
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने भाई के बचाव में कहा कि ‘रेवन्ना का कार्य अहंकार भरा नहीं था। मैंने इस घटना को टीवी पर देखा है। इसे गलत तरीके से न लें। मैंने इसे क्रॉसचेक किया है। बिस्कुट वितरित करते समय वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और वहां किसी तरह की हरकत करने के लिए कोई जगह नहीं थी। रेवन्ना इस बात से काफी दुखी हैं कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यदि वे किसी से बिस्कुट वितरण करने के लिए कहते तो यह मामला नहीं उठता।’