Fact Check: UP के नाम से वायरल हो रही MP की गड्ढों वाली सड़क की तस्‍वीर

गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (16:30 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढों से भरी एक सड़क की तस्‍वीर जमकर वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स इस तस्‍वीर को उत्तर प्रदेश का बताकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर का यूपी से कोई संबंध नहीं है। यह मध्य प्रदेश की तस्वीर है।

क्‍या हो रहा है वायरल?

ट्विटर यूजर तान्या गौतम ने सड़क पर गड्ढे वाली तस्‍वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, “योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क का नाम भी बदलकर #स्मार्ट_सड़क रख देना चाहिए कि नहीं?? आपकी राय चाहती हूँ दोस्तो।”

योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क का नाम भी बदलकर #स्मार्ट_सड़क रख देना चाहिए कि नही

आपकी राय चाहती हूँ दोस्तो pic.twitter.com/7OvGxgXtU4

— तान्या गौतम (@TANYA_BLA) August 18, 2021


क्या है सच्चाई?

वेबदुनिया ने वायरल हो रही तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज से खोजा। सर्च रिजल्ट में हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें यही तस्वीर पोस्ट की गई थी। यहाँ भी इस तस्वीर को यूपी का बताया गया है, लेकिन तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, “तस्वीर उज्जैन-आगर-कोटा को जोड़ने वाले एकमात्र नेशनल हाईवे की है। जिसमें उज्जैन से तनोड़िया तक 52 किमी की सड़क पर 427 बड़े गड्‌ढे हैं। ये 52 किमी सड़क दो सांसदों और पांच विधायकों के क्षेत्र में आती है, फिर भी इसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि 40 मिनट का सफर डेढ़ घंटे का हो गया है।”

Pothole on ROAD
Or Road in Pothole?

This is state of #NationalHighway at #UP
UTTAM PRADESH
On 52km Road 427Big killer #Potholes @nitin_gadkari@MORTHRoadSafety @RoadsOfIndia @PMOIndia @myogiadityanath @RubikaLiyaquat @sambitswaraj @sudhirchaudhary @NHAI_Official pic.twitter.com/7BF09fjIkE

— @PotholeWarriors #PotholesFreeMumbai (@PotholeWarriors) August 18, 2021


इससे हिंट लेते हुए हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि ओरिजनल तस्‍वीर दैनिक भास्‍कर के अखबार में छपी थी।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि यूपी के नाम पर वायरल तस्वीर असल में मध्‍य प्रदेश की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी