Fact Check: क्या ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोदी सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानिए सच

सोमवार, 30 नवंबर 2020 (12:59 IST)
कोरोना महामारी के कारण देशभर के स्कूल अभी बंद हैं और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही हैं। इस बीच एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन क्लासेस को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार छात्रों को फ्री में लैपटॉप दे रही है।

क्या है वायरल-

मैसेज में लिखा गया है- “कोरोनावायरस के कारण स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, और इसकी वजह से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है। ताकि छत्र इंटरनेट और ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। इस मैसेज के साथ एक लिंक की गई है और फ्री लैपटॉप पाने के लिए लिंक को क्लिक कर फॉर्म भरने के लिए कहा गया है।”

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। साथ ही PIB ने लोगों को आगाह किया है कि मुफ्त में लेपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन इत्यादि देने का वादा करने वाले ऐसे किसी फर्जी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी शेयर न करें।

दावा: एक #WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck : यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे किसी फ़र्ज़ी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी साझा न करें। pic.twitter.com/uMdMRbX7EJ

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 28, 2020


PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “दावा: एक #WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है। #PIBFactCheck : यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे किसी फ़र्ज़ी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी साझा न करें।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी