Fact Check: सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश, रद्द हुईं परीक्षाएं? जानिए वायरल खबर का पूरा सच
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (11:46 IST)
सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्कूल-कालेज बंद करने और परीक्षाएं रद्द करने का आदेश दिया है। दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
क्या है वायरल-
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक न्यूज़ चैनल का स्क्रीनग्रैब शेयर कर रहे हैं, जिसपर ब्रेकिंग में लिखा है “लॉकडाउन पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश सभी परीक्षाएं रद्द।”
क्या है सच-
केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।
PIB फैक्ट चेक के ट्वीट में लिखा है, “सोशल मीडिया पर स्कूल-कॉलेज बन्द करने और परीक्षा रद्द करने से संबंधित एक तस्वीर शेयर की जा रही है। PIBFactCheck: केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा रद्द करने का आदेश नहीं दिया गया है व स्कूल-कॉलेज खोलने व बंद करने का निर्णय राज्यों द्वारा लिया जाता है।”
सोशल मीडिया पर स्कूल-कॉलेज बन्द करने और परीक्षा रद्द करने से संबंधित एक तस्वीर शेयर की जा रही है।#PIBFactCheck: केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा रद्द करने का आदेश नहीं दिया गया है व स्कूल-कॉलेज खोलने व बंद करने का निर्णय राज्यों द्वारा लिया जाता है। pic.twitter.com/2Y7NdrCQuU
इससे पहले एक न्यूज चैनल का स्क्रीनग्रैब शेयर करते हुए दावा किया जा रहा था कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। लेकिन यह खबर फर्जी थी क्योंकि सरकार की तरफ से हाल में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया। PIB की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि वायरल स्क्रीनग्रैब पुरानी खबर की है, जिसे गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने 31 मार्च, 2021 तक ट्रेन रद्द करने का फैसला नहीं लिया है।
एक खबर में दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। #PIBFactCheck: यह खबर पुरानी है। @RailMinIndia ने 31 मार्च, 2021 तक ट्रेन रद्द करने का यह फैसला नहीं लिया है। इस पुरानी खबर को गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है। pic.twitter.com/YcZ8Za9Vj1