#webviral आखिर ऑटो चालकों से क्यों परेशान हैं मुंबईकर

मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (19:27 IST)
एक मुंबईकर की फेसबुक पोस्ट इन दिनों वायरल हो गई है। 28 अगस्त को लिखी गई इस पोस्ट को करीब 11 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं 8 हजार के करीब इस पोस्ट की शेयर है, वहीं इसमें इस पोस्ट में करीब 900 लोगों ने कमेंट किया है। अब आप सोचेंगे इस पोस्ट में क्या है तो यह पोस्ट मुंबई के रिक्शावालों पर है। वे इस पोस्ट से भले नाराज हो जाएं लेकिन उन्हें यह पोस्ट पढ़ना ही पढ़ेगी।
दरअसल, मुंबई के रिक्शा वाले एप आधारित टैक्सी सर्विस को बंद करने को लेकर हड़ताल पर जाने वाले हैं। ध्रुव सरन ने यह पोस्ट लिखी है और यह बताया कि क्यों मुंबई में रिक्शा वालों का कामकाज प्रभावित होता है।  ध्रुव ने मुंबई के रिक्वावालों के अड़ियल रवैए का बखान इस पोस्ट में किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'पिछली सुबह मैंने एक रिक्शावाले से सेवन बंगलोस चलने के लिए कहा। उसने मना किया और वह वहीं खड़ा रहा। 
 
मैंने वहां से गुजर रहे दूसरे रिक्शावाले से चलने के लिए कहा उसने भी मना कर दिया और‍ तेजी से चला गया। मैंने तीसरे रिक्शावाले को रोका तो उसने रिक्शा तक नहीं रोकी। फिर भी मैंने आशा नहीं छोड़ी और और अन्य खाली रिक्शावालों से चलने के लिए कहा तो सभी ने 'ना' कहा। 
 
धु्व्र ने फेसबुक पर लिखा- तभी ध्रुव ने एप से कम दामों पर एक कैब बुक की और देखा कि पहले रिक्शावाला करीब 10 मिनट से वहीं खड़ा हुआ है। उसने रिक्शावाले को कहा कि जब रिक्शा यूनियन हड़ताल पर जाए तो बीते 10 मिनट याद कर लेना। ध्रुव ने सरकार के लिए भी संदेश लिखा है।  ध्रुव ने लिखा फेसबुक पर लिखा कि ऑटो वालों का व्यवसाय उबेर/ओला के कारण प्रभावित नहीं हो रहा बल्कि उबर/ओला रिक्शा ड्राइवरों के कारण व्यवसाय मिल रहा है। ऑटो ड्राइवरों को याद रखना चाहिए कि मुंबईकर के पास बहुत पैसा है, लेकिन समय नहीं है और कोई एप आधारित सर्विस लेकर समय की बचत करना चाहेगा। ऐसे कई बातें और सुझाव ध्रुव ने अपनी पोस्ट में लिखी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें