‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’.. जानिए इस वायरल तस्वीर का सच

दुकानों पर अक्सर आपने ‘आज नकद कल उधार’ लिखा देखा होगा। जिसका सीधा-सीधा अर्थ होता है कि वह उधार नहीं देना चाहते क्योंकि वह कल कभी आएगा ही नहीं। आपको ऐसे ही कई अन्य मेजदार संदेश दुकानों पर देखने को मिलते हैं। उधारी न देने के लिए ऐसे ही एक स्टिकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक दुकान में एक स्टिकर लगा दिख रहा है, जिस पर लिखा है- ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’।  गौर करने वाली बात यह है कि उस तस्वीर में राहुल गांधी खुद मौजूद दिख रहे हैं।

वायरल तस्वीर में क्या है..

वायरल तस्वीर में एक मिठाई की दुकान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिख रहे हैं। राहुल गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी हैं। इन सबके पीछे दिख रहे शीशे पर एक स्टीकर चिपका है, जिसपर लिखा है- ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’।



क्या है सच..

पड़ताल में हमें सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट दिखे जिसके मुताबिक राहुल गांधी बीकानेर में रैली के बाद वहां की एक मिठाई की दुकान पर रुके थे। वायरल तस्वीर उसी दुकान की है। इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे, आप वह ट्वीट देख लीजिए जो कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने किया था-

आज रैली के बाद एयरपोर्ट लौटते समय रास्ते मे @RahulGandhi जी ने बीकानेर की मशहूर मिठाईयां ख़रीदी pic.twitter.com/nWpNiSgWLa

— Qazi Nizamuddin (@qazinizamuddin) October 10, 2018


निजामुद्दीन खुद राहुल गांधी के साथ इस तस्वीर में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख पाएंगे कि दुकान में लगे स्टिकर पर लिखा है- बाजरा बिस्किट, शुगरफ्री (नमकीन/मीठा), उपवास बिस्किट, मेंगो पिस्ता बिस्किट, ओट्स बिस्किट।

हमने थोड़ी खोजबीन की तो हमें वह ‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’ संदेश वाली तस्वीर भी मिल गई। 2014 की है वह तस्वीर, आप भी देखें-

No credit sales till Rahul Gandhi becomes PM. This is ultimate.@KiranKS @astitvam @shakkuiyer @siddarthpaim @nistula pic.twitter.com/KvXsCnnNmJ

— NamoNaresh (@mangalpady) November 5, 2014


मतलब साफ है कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर झूठी साबित हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी