Fact Check: क्या न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले लगीं भगवान राम की तस्वीरें?

मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (13:30 IST)
अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में उत्साह है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बिलबोर्ड्स पर भगवान राम की तस्वीरें नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर की तस्वीर है।

क्या है वायरल-

कई ट्विटर यूजर्स तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राम मंदिर भूमि पूजन से पहले टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड्स पर भगवान राम की तस्वीरें लग चुकी हैं।

@nikitaj47076862. Jai Sri Ram.....#AyodhyaRamMandir #BhoomiPujan

Times Square, New York City, an hour ago.
JAI SHREE RAM pic.twitter.com/gYTheRdCGP

— Rohit jain (@Rohit73690684) August 3, 2020


वहीं, कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तीन दिन के ‍लिए ये तस्वीरें लगाई गई हैं।

Times Square in New York is decorated for these 3 days.
Jay shree Ram
Pradip Khimani junagadh pic.twitter.com/7TMzS4uMLV

— Pradip Khimani (@pradipkhimani) August 4, 2020


क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऐसी ही एक और तस्वीर कई वेबसाइट्स पर मिली। हालांकि, इस तस्वीर को गौर से देखने पर पता चला कि वायरल तस्वीर हॉरिजॉन्टली फ्लिप्ड है।

ओरिजिनल फोटो को हॉरिजॉन्टली फ्लिप कर इस पर भगवान राम की तस्वीर लगा दी गई है। ओरिजिनल और वायरल फोटो में समानताएं देखें-

हालांकि, यह बात सही है कि 5 अगस्त को न्यूयॉर्क में ऐतिहासिक पल मनाने की तैयारी की जा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम की भव्य 3डी तस्वीर दिखाई जाएगी।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड्स पर लगी भगवान राम की तस्वीर फोटोशॉप्ड है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी