‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का वीडियो शेयर कर निशाने पर आए रेल मंत्री पीयूष गोयल.. जानिए क्या है पूरा मामला...

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (14:59 IST)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। जहां विपक्ष मोदी सरकार की नाकामियां गिनाने में जुटी है, वहीं मोदी सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है। लेकिन अपनी उपलब्धियां दिखाने के चक्कर में कई बार मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा नेता फेक तस्वीरों और वीडियो के झांसे में आ जाते हैं और उनकी किरकिरी हो जाती है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है..रेल मंत्री पीयूष गोयल।

ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए गोयल ने लिखा- ‘ये एक चिड़िया है, ये एक प्लेन है। मेक इन इंडिया पहल के तहत बनी देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली की गति से गुजरते देखिए’।

It’s a bird...It’s a plane...Watch India’s first semi-high speed train built under ‘Make in India’ initiative, Vande Bharat Express zooming past at lightening speed. pic.twitter.com/KbbaojAdjO

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 10, 2019


इस वीडियो में ट्रेन एकदम तेज गति से गुजरती दिख रही है। रेल मंत्री का यह ट्वीट लगभग बारह हजार बार रीट्वीट किया गया है और 39 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है, यहां तक कि भाजपा के महासचिव राम माधव ने भी गोयल के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। लेकिन कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर कमेंट किया है कि यह ऑरिजनल वीडियो नहीं है, बल्कि यह एडिटेड/फॉरवर्ड किया गया है।

गोयल के ट्वीट पर अभिषेक जायसवाल नाम के यूजर ने दावा किया कि असली वीडियो उनका है और गोयल द्वारा शेयर किया गया वीडियो फास्ट फॉरवर्ड किया गया है। अभिषेक ने अपने वीडियो का लिंक भी शेयर किया है।

This is my video and this is forwarded by 2x speed to the original vdo. https://t.co/mqY95AwlOR

whoever handling your account is really a dump.

— Abhishek Jaiswal (@abhie_jaiswal) February 10, 2019


ऑरिजनल वीडियो ‘द रेल मेल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 20 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया था। पीयूष गोयल वाला वीडियो अभिषेक जायसवाल के वीडियो के 26वें सेकंड से शुरू होता है।

इस वीडियो पर अभिषेक जायसवाल के इनिशियल्स AJ ट्रेडमार्क का वाटरमार्क भी है। अगर आप पीयूष गोयल द्वारा शेयर किए गए वीडियो को गौर से देखेंगे तो उस पर भी यह वाटरमार्क दिख जाएगा।

गौरतलब है कि मेक इन इंडिया के तहत बनी देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी