सानिया मिर्जा ने डबल्यूटीए वीमेंस डबल रेंकिंग में 80 हफ्तों तक टॉप पर रहने की अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की। सानिया पिछले 18 महीनों से लगातार जीत रही हैं। इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट की, जिस पर संजय मांजरेकर ने उनका वाक्य ठीक करते हुए सानिया को रिप्लाए कर दिया।