Fact Check: क्या अखबार में छपा PM मोदी के लापता होने का इश्तेहार? जानिए पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के फ्रंट पेज का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। अखबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लापता होने का इश्तेहार छपा नजर आ रहा है। इश्तेहार में लिखा है- “लापता - भारत के प्रधानमंत्री, जिन्हें गंगापुत्र के नाम से भी जाना जाता है और प्रधानसेवक के नाम से भी जाना जाता है। विवरण - छाती 56 इंच, लंबी सफेद दाढ़ी। बड़े बिजनेसमैन के साथ नजर आते हैं। मोर प्रेमी।