कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते कलाकारों के समाने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि भारत सरकार ने कोविड-19 के कारण प्रभावित कलाकारों के लिए राहत योजना की घोषणा की है। मैसेज में लिखा गया है कि संस्कृति मंत्रालय से राहत पाने के लिए कलाकारों को अपना विवरण दिए गए आईडी पर ईमेल करने के लिए कहा गया है।
क्या है वायरल मैसेज में-वायरल मैसेज में लिखा गया है- “यह संदेश केवल प्रदर्शन करने वाले कलाकारों (सभी श्रेणियों) के लिए है, जो वर्तमान स्थिति के कारण बहुत बुरी तरह से पीड़ित हैं, जो सभी कृपया ईमेल द्वारा अपना निम्नलिखित विवरण भेजें:
1. सेक्रेटरी @sangeetnatak.gov.in
2.
[email protected]
3.
[email protected]
संस्कृति मंत्रालय से राहत पाने के लिए, भारत सरकार ने हाल ही में उनके द्वारा घोषणा की।”
इस मैसेज में कलाकारों से उनका नाम, पिता का नाम, पता, किस कला से जुड़े हैं, उसका विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, शाखा का पता और IFSC कोड मांगा जा रहा है।