क्या वाकई कोरोना के चलते मोदी सरकार ने बदला वित्तीय वर्ष...जानिए सच...

मंगलवार, 31 मार्च 2020 (13:37 IST)
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के कारण चालू वित्तीय वर्ष को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। दावा है कि अब चालू वित्त वर्ष 31 मार्च 2020 की जगह 30 जून 2020 को खत्म होगा। इस दावे के साथ एक गैजेट नोटिफिकेशन भी शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

New Financial Year changed from April 1, 2020 to July 1, 2020. #IndiaFightsCorona #PMcares pic.twitter.com/tLSUsp2WqA

— Ashish Kumar (@ashsri1984) March 31, 2020

क्या है सच-

वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्ट किया है कि वित्तीय वर्ष को आगे नहीं बढ़ाया गया है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल नोटिफिकेशन इंडियन स्टाम्प एक्ट में किए गए बदलाव का है। पहले यह बदलाव 1 अप्रैल 2020 से होने वाले थे लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे 1 जुलाई 2020 से लागू किया जाएगा।

मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए भी स्पष्ट किया कि वित्तीय वर्ष को आगे नहीं बढ़ाया गया है।

No extension of the Financial Year: There is a fake news circulating in some section of media that the financial year has been extended.@nsitharamanoffc @Anurag_Office @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts

— Ministry of Finance #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) March 30, 2020


दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के कारण सभी आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं। यही कारण है कि कुछ इंडस्ट्रीज ने सरकार से मांग की थी कि नए वित्त वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल की जगह 1 जुलाई 2020 से की जाए।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सरकार ने वित्तीय वर्ष को आगे नहीं बढ़ाया गया है। वायरल दावा झूठा है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी