क्या कोरोना से बचाव के लिए लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा सकता है...जानिए सच...

Webdunia
सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (13:10 IST)
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। ऐसा ही एक दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दावा है कि कोरोना के रोकथाम हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव लोगों पर किया जा सकता है।

दरअसल, कई जगह कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।

क्या है सच-

वायरल दावा सच नहीं है। आपको बता दें कि व्यक्तियों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हानिकारक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक एडवायजरी जारी की गई है।

इस एडवायजरी में साफ कहा गया है कि मानव शरीर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसे कीटाणुनाशक स्प्रे का उपयोग करना हानिकारक है क्योंकि इनमें घातक रसायन होते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एडवायजरी में दी गई सलाह

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना हानिकारक है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख