क्या भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मिलने पर अमेरिकी छात्रों ने ‘जन गण मन’ गाकर धन्यवाद कहा...जानिए सच...

शुक्रवार, 1 मई 2020 (13:16 IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मिलने पर अमेरिकी छात्रों ने ‘जन गण मन’ गाकर भारत का धन्यवाद किया।

वायरल वीडियो देखें-

@PMOIndia @HMOIndia @MEAIndia @nsitharaman @DrSJaishankar @Shehzad_Ind @theskindoctor13 @TarekFatah @madhukishwar @mvmeet @AsYouNotWish @dpradhanbjp @Kaalateetham Put together by USA students to Thank India for supply of Hydroxichloriquin only if tabligis understand this. pic.twitter.com/zbKMIXebLb

— @rovingeye (@rovingeye6) April 24, 2020


क्या है सच-

वायरल दावा फेक है। वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर ‘Americans Sing the Indian National Anthem for the First Time’ नाम से एक वीडियो मिला। इस वीडियो को अनीसा दीक्षित नाम के चैनल पर अगस्त 2017 को अपलोड किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी