बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बीते बुधवार यानि 7 जुलाई को 98 की उम्र में निधन हो गया। इसके बाद से ही उनका एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलीप कुमार अस्पताल के बेड पर हैं और उनकी पत्नी शायरा बानो उन्हें खाना खिला रही हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये दिलीप कुमार के निधन से पहले का आखिरी वीडियो है।
क्या है सच-गूगल क्रोम के InVID टूल का इस्तेमाल करते हुए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें
द इंडियन एक्सप्रेस और
न्यूज़ 18 की साल 2013 की रिपोर्ट मिलीं, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा था।
इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो मुंबई के लीलावती अस्पताल का है। दिलीप कुमार को बेचैनी की शिकायत के बाद 15 सितंबर 2013 को वहां भर्ती कराया गया था।
22 सितंबर 2013 को दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये वीडियो शेयर किया गया था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “आपकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। अस्पताल में आराम कर रहे हैं। कल का वीडियो।”