जब दिलीप कुमार की शूटिंग देखने साइकल से गए थे शरद पवार...

बुधवार, 7 जुलाई 2021 (22:36 IST)
पुणे। शरद पवार जब स्कूल के छात्र थे तब वे दिलीप कुमार की फिल्म 'नया दौर' की शूटिंग देखने के लिए साइकल से पुणे जिले के जेजुरी गए थे और कई साल बाद कुमार ने पवार के लिए चुनाव प्रचार किया था। कुमार का 98 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पवार ने कहा, उनसे जुड़ी मेरी कई यादें हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं पुणे जिले में माध्यमिक की पढ़ाई कर रहा था तब हमें पता चला कि जेजुरी में नया दौर की शूटिंग चल रही थी। हम सभी साइकल से शूटिंग देखने गए थे। तब मैंने पहली बार दिलीप कुमार को देखा था।

पवार ने कहा कि कुमार के निधन से उन्होंने अपने पिता जैसा व्यक्तित्व खो दिया। उन्होंने कहा, कई साल बाद जब मैं राजनीति में आया और सार्वजनिक जीवन में काम करने लगा, तब कुमार और मेरे बीच एक अलग तरह का रिश्ता बन गया। मेरे चुनाव प्रचार अभियान में वे एक या दो रैलियों के लिए आए थे।

पवार ने कहा कि अभिनेता मुंबई के सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे और इसलिए उन्हें राज्य की राजधानी का ‘शेरिफ’ (मानद पद) बनाया गया था। पवार ने कहा कि भारत के अलावा पश्चिम एशिया में भी कुमार की ख्याति थी।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी