Fact Check: क्या देश के 50% सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण? जानिए पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है कि देश के 50 फीसदी सरकारी स्कूल प्राइवेट हो जाएंगे। एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया है कि शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के 50 फीसदी सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी है। खबर में बताया गया है कि सरकार मंडियों के बाद स्कूलों को ठेकों पर देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत पहले अध्यापकों को ठेके पर निजी स्कूलों को सौंपने की तैयारी कर रही है।
पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “दावा: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय ने देश भर के 50% सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजी है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सिफारिश नहीं भेजी गई है।”