Fact Check: क्या फिर से बंद किए जा रहे सभी स्कूल-कॉलेज? जानिए सच

सोमवार, 18 जनवरी 2021 (19:00 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि गृह मंत्रालय ने सभी स्कूलों को एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया है। एक टीवी चैनल के स्नैपशॉट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है। इस स्नैपशॉट में टीवी एंकर और शिक्षा मंत्री की तस्वीर लगी है और उसमें लिखा गया है कि सरकार ने देश भर में फिर से स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

PIB Fact Check की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है- ‘कुछ Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। यह दावा फर्जी है। गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

दावा:- कुछ #Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। pic.twitter.com/NjBreaMNIy

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 18, 2021


बताते चलें, देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। दो दिनों में कुल 2,24,301 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी