क्या झारखंड के CM रघुबर दास के मुंह से शराब की बदबू आने के कारण पत्रकार ने नाक बंद कर ली...जानिए सच...
सोमवार, 3 जून 2019 (11:56 IST)
सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे एक महिला पत्रकार से बातचीत करते दिख रहे हैं, लेकिन पत्रकार ने अपनी नाक दबा रखी है। दावा किया जा रहा है कि रघुबर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पी रखी थी, इसलिए पत्रकार को बदबू के कारण मजबूरन नाक बंद करनी पड़ी।
फेसबुक और ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर कर कुछ यूजर्स रघुबर दास का मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ उनके बहाने भाजपा पर निशाना साधा रहे हैं।
सच क्या है?
आपको बता दें कि जिस महिला पत्रकार को रघुबर दास ने इंटरव्यू दिया था, वह एबीपी की रिपोर्टर निधि हैं और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस वायरल दावे को खारिज किया है।
निधि ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी तस्वीर उस वक्त खींची गई, जब मैं अपनी नाक रगड़ रही थी, जो एक सामान्य बात है। मैं सोशल मीडिया के उन सभी दावों का खंडन करती हूं जिनमें कहा गया है कि मैंने किसी असहनीय गंध की वजह से नाक ढक ली थी’।
I was clicked while I was rubbing my nose which is a common. I refute all the social media claims which wrongly state that I had covered my nose because of any undesirable smell.@dasraghubar@ceojharkhandpic.twitter.com/o7GzReDRJL